scn news indiaबैतूल

नगर पालिका परिषद बैतूल ने नगर मेंफ्लैग मार्च निकाल जनसामान्य को स्वच्छता के लिए किया जागरूक

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल। शनिवार दोपहर दिनांक 17/06/23 को नगर पालिका परिषद बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के निमित नगर से
फ्लैग मार्च निकाला गया।

नपा स्वच्छता निरीक्षक संजोग धनेलिय से मिली जानकारी के नगर को स्वच्छ रखने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक करने नगर में फ्लैग मार्च नगर पालिका परिषद बैतूल सेनिकाला गया जो नपा बैतूल से शुरू होकर बस स्टैंड , अम्बेडकर चौक, करगिल चौक, गेंदा चौक, गंज बस स्टैंड गंज मार्केट , सनी मन्दिर रोड , कलेक्टर ऑफिस रोड ,लल्ली चौक, कॉलेज चौक थाना होते हुए वापस नगर पालिका पहुंचा।

श्री धनेलिया ने बताया की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए जनसामान्य के बीच कचरा वाहन गाड़ी के माध्यम से एनाउंसमेंट कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। एव स्वच्छता भारत मिशन में भागीदारी करने की अपील की गई। इस दौरान नगर पालिका टीम एव संस्था ओम साई विजन समस्त टीम मेम्बर एवं वाहन चालक सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।