scn news india

जल जीवन मिशन को पी एच ई अफसरों और ठेकेदारों ने बनाया भ्रष्टाचार का मिशन मामला ग्राम कोसमी का,

Scn news india

बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट

बैतूल ग्राम कोसमी में जल जीवन मिशन को पीएचई विभाग के अधिकारी वर्मा एवं वंदना ऊप राले ने भ्रष्टाचार का मिशन बनाकर रख दिया है इन दोनों अफसरों द्वारा ठेकेदारों से सांठगांठ कर लाखों-करोड़ों के काम रेवड़ी की तरह बांट दिया है नतीजा लाखों-करोड़ों के कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है और अपनी जेब भर कर दोनों अधिकारी धृतराष्ट्र बने हुए हैं जिससे लाखों करोड़ों का काम होने के बाद भी आज ग्राम स्कूलों आंगनबाड़ियों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है जल जीवन मिशन के तहत लगाई गई टंकिया और नल कनेक्शन शोपीस बनकर रह गए हैं आज पत्रकारों के दल द्वारा मुख्यालय से मात्र 4 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कोसमी में जाकर आंगनवाड़ी और स्कूल में जल जीवन मिशन योजना के कार्य को देखा तो पाया कि आंगनबाड़ी एवं प्राथमिक शाला के लिए नल लगाने हेतु संयुक्त रूप से मात्र एक स्ट्रेचर तैयार किया गया है जिसमें लोहा का उपयोग नहीं हुआ तथा गुणवत्ता हीन होने के कारण टूट फूट रहा है स्कूल और आंगनवाड़ी में रखी पानी की टंकी मात्र शोपीस बनकर रह गई है यहां स्थित एकमात्र हेडपंप जिसमें मोटर डाल दी गई है परंतु उसे चालू नहीं किया है स्कूल की शिक्षिका एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा जल नल लगाने हेतु घटिया सामग्री का उपयोग स्ट्रेचर बनाने में किया जा रहा था तो उनके द्वारा विरोध करने के बाद भी घटिया मटेरियल से स्ट्रेचर सतैयार कर गुणवत्ता हीन टाइल्स लगाई गई गुणवत्ता ही न होने से स्ट्रेचर आधे से अधिक टूट-फूट गया है आगे बताया है कि यहां पर स्कूल एवं आंगनवाडी यों में लगभग डेढ़ सौ बच्चे आते हैं नल जल योजना चालू नहीं होने के कारण पानी की काफी समस्या उत्पन्न हो रही है यहां पर जो नल जल योजना के तहत काम किया गया है यह काम शोपीस बनकर रह गया है,पीएचई के अनुविभागीय अधिकारी वर्मा से कल जब उन ग्रामों की जानकारी मांगी, जहां जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य किया है तो उन्होंने बताया कि कोसमी पांगरा गोंडी गोला जोड़ क्या, टेमनी आदि ग्राम हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं आ ते है आश्चर्य की बात यह है कि वर्मा के कार्यक्षेत्र के,अंतर्गत बैतूल ब्लॉक आता है तो क्या यह ग्राम बैतूल ब्लॉक में नहीं आते हैं इन सारे गोलमोल जवाब से वर्मा क्या सिद्ध करना चाह रहे हैं,? अनुविभागीय अधिकारी वर्मा का कार्यक्षेत्र क्या है इस संबंध में पत्रकारों का दल शीघ्र ही कलेक्टर अमन वीर सिंह बेस से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत करा कर,जानकारी प्राप्त करेगा। विचारणीय प्रश्न है कि यह दोनों अधिकारी गोलमोल जवाब क्यों दे रहे हैं तथा जानकारी देने में गुमराह क्यों कर रहे हैं