scn news indiaमंडला

मेन्स वेयर से कपड़े और नगदी ले उड़े चोर महाराजपुर थाना अंतर्गत नहीं रुक रही चोरियां

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट 

मण्डला – जिले में चोरियों की वारदात रूकने का नाम नहीं ले रही है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि इन्हें किसी का भय नहीं है। बेधड़क चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। वहीं जिले में होने वाली छोटी मोटी चोरियों के चोर तो पुलिस के हत्थे चढ़ जाते है, लेकिन बड़ी चोरी, लूट के आरोपी पुलिस के चंगुल में नहीं आ पा रहे है। इससे आरोपियों और चोरों के हौसले बुलंद है। बताया गया कि महाराजपुर क्षेत्र में भी चोरी की घटनाएं हो रही है। चोर बेखौफ चोरी की घटना को बखूबी अंजाम दे रहे है। जिससे लोग अपने घर को सूना छोड़कर जाने में डर रहे है। बता दे कि बीती रात्रि महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारीकोन के पास चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जहां से ये चोर दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे कपड़े और नगदी ले उड़े।

जानकारी अनुसार जिले भर में चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। इन्हें पुलिस का खौफ नहीं है। बेधड़क कहीं भी घूसकर चोरी कर रहे है। बीती रात करीब 01 बजे महाराजपुर थाना क्षेत्र के कारीकोन तिराहे के पास एक मेन्स वेयर की दुकान में चोरों ने धावा बोल दिया। जब दुकान संचालक को इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने सुबह दी कि दुकान की शटर आधी खुली है, तो दुकान संचालक जाकिर खान मौके पर पहुंचा, जहां देखा कि दुकान की शटर खुली और चोरों ने दुकान में रखे रूपए और कपड़ों पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की शिकायत जाकिर खान ने महाराजपुर थाने में की।

शिकायतकर्ता जाकिर खान निवासी हनुमान जी वार्ड महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि महाराजपुर स्थित कारीकोन में मेन्स वेयर के नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान है। जिसका संचालन जाकिर खान और उनका पुत्र अमन खान द्वारा किया जा रहा है। 14 जून को शाम करीब 7 बजे रोजाना की तरह दुकान के शटर में ताला लगाकर हम घर आ गए थे। जिसके खाना खाकर सो गए। 15 जून की सुबह करीब 06 बजे स्थानीय लोगों ने फोन किया मेन्स वेयर की दुकान का शटर आधा खुला है। जानकारी लगते ही जाकिर खान ने अमन खान दुकान पहुंचा। जहां दोनों दुकान मेेें जाकर देखा तो दुकान की शटर का ताला टूटा हुआ था।
शिकायतकर्ता जाकिर ने बताया कि दुकान के अंदर अमन ने जाकर देखा तो दुकान की ड्राज का भी ताला टूटा था, जिसके अंदर रखे चिल्लर, नगदी समेत करीब पांच हजार रूपए रखे थे, जो अज्ञात चोर ले गए। वहीं दुकान में रखे जीन पेंट, शर्ट, टी-शर्ट के 05 से 06 बडंल कपड़े भी नहीं थे। जिन कपड़ों की कीमत करीब 20 से 25 हजार रूपए के आसपास रही। शिकायतकर्ता की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है।