ससुंदरा चेक पोस्ट के पास पलटा 22 चक्का ट्रेलर
ब्यूरो मोहम्मद अफसर।
खबर बैतूल जिले के मुलताई से ससुंदरा चेक पोस्ट के पास गुरुवार शाम में एक 22 चक्का ट्रेलर पलट गया। बताया जा रहा है कि हरियाणा पासिंग का ट्रेलर गुरुवार शाम को नागपुर की ओर जा रहा,जो ट्रेलर सीधे मध्य की सड़क पर बेरियर तक आ गया था। जिसको वहां से वेट ब्रिज वापस भेजा गया,जो रिवर्स करते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ड्राइवर को चोट आई है जिसे जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उसका उपचार चल रहा है।