पी एच,ई अनुविभागीय अधिकारी वर्मा के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है बैतूल में जल जीवन मिशन योजना
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल के ग्राम जोड़क्या एवं बघौली से,जल जीवन मिशन योजना जिले में शुरुआती दौर में ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है बैतूल के पीएचई विभाग द्वारा इस मिशन का कार्य ठेके पर दिया गया है ठेकेदारों द्वारा निर्धारित मापदंड के विरुद्ध कार्य किया जा रहा है निर्माण कार्य के दौरान फील्ड पर कोई अधिकारी नहीं जाते हैं ना ही शिकायतों की जांच की जाती है पी, एच, ई,बैतूल द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जिले में जो कार्य कराए हैं प्रायः सभी कार्य गुणवत्ता हीन होकर ठेकेदारों तथा पीएचई अधिकारियों के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं आज पत्रकारों के दल द्वारा ग्राम जोड़ क्या तथा ग्राम बघौली में जाकर धरातल पर जल जीवन मिशन के कार्यों का अवलोकन किया ग्राम जोड़क्या के प्राथमिक शाला में पानी के नल के लिए जो स्ट्रेचर बनाया गया है उसमें घटिया किस्म की टाइल्स का उपयोग किया है तथा स्ट्रेचर में लोहा नहीं लगाया जाएगा जाकर गुणवत्ता हीन कार्य किया है जिससे स्ट्रेचर जगह-जगह से टूट रहा है स्कूल की छत पर पानी की टंकी मात्र शोपीस बनकर रह गई है पानी की टंकी में पानी च ढ नहीं रहा है इस स्कूल के पास ही आंगनबाड़ी है उस आंगनवाड़ी में पानी की टंकी नहीं रखी गई है तथा वह वहां के नल के स्ट्रेचर को पानी की पाइप लाइन से जोड़ दिया है यहां भी पानी नहीं आ रहा है यहां पर जल जीवन मिशन के तहत कार्य पूरा नहीं किया गया है यही हाल ग्राम बघौली का है यहां पर एकमात्र स्कूल में जल जीवन मिशन के तहत कार्य किया है जो कि गुणवत्ता हीन है नल का जो स्ट्रेचर तैयार किया गया है वह टूट फूट रहा है पानी की टंकी में पानी नहीं आ रहा है ग्राम बघौली में दो प्राथमिक शाला है तथा दोनों प्राथमिक शाला का डाइस कोड अलग-अलग होने के पश्चात यहां पर मात्र एक शाला में जल जीवन मिशन का लाभ दिया गया है इसी प्रकार यहां पर दो आंगनवाड़ी है एक आंगनवाड़ी किराए के मकान में चल रही है तथा दूसरी आंगनवाड़ी प्राथमिक शाला के ठीक बाजू में है यहां पर भी इस आंगनवाडी को जल जीवन मिशन योजना का लाभ नहीं दिया गया है। प्राथमिक शाला तथा यह आंगनवाड़ीआजू-बाजू मैं है तथा यहां पर पड़ने वाले छात्र एवं छात्राओंके सामने पीने के पानी की समस्या बनी हुई है तथा यह लोग एकमात्र हेड पंप से पानी पी रहे हैं।इन दोनों ग्रामों का भ्रमण करने पर यह पाया गया है कि यहां पर जल जीवन मिशन योजना के तहत जो कार्य पी, एच, ई, विभाग द्वारा कराए गए हैं वह बेहद ही घटिया किस्म के होकर गुणवत्ता हीन है तथा इस योजना का लाभ दोनों ग्रामों के छात्र छात्राओं को नहीं मिल रहा है बैतूल ब्लॉक में जल जीवन मिशन योजना पूर्णत,भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है जल जीवन मिशन योजना में हुए भ्रष्टाचार के जिम्मेदार पी, एच, ई अनुविभागीय अधिकारी वर्मा एवं उनके चहेते ठेकेदार है ।