अभिनेता रविंद्र ठाकुर का नया सॉन्ग “मुश्किलों को करता चूर”रिलीज होते ही मचा दी धूम
ब्यूरो रिपोर्ट
फिल्म अभिनेता रविंद्र ठाकुर का नया सॉन्ग “मुश्किलों को करता चूर” जो की पोस्टर आते ही चाहने वालो के चेहरे पर एक नई उमंग जाग उठी ।सॉन्ग के रिलीज होते ही,सोसल मीडिया पर अभिनेता रविंद्र ठाकुर चाहने वालो ने कोहराम मचा दिया,गाने के गीतकार और गायक रॅपर DD24 RAP BOY ( विनायक बिटू विश्वकर्मा ) है, प्रोड्यूसर- प्रणव पिंपळकर, म्यूजिक-निनाद म्यूजिक स्टूडियो सोलापुर का हे ग्राफिक्स डिजाइन क्रिटिया प्रोडक्शन ने किया है।इस सॉन्ग में पुणे के गोल्डन ब्रदर आकाश मल्लव और निशिकांत मल्लव का भी काफी योगदान रहा।
है गजानना है गजवदना”सॉन्ग के बाद चाहने वालों को रविन्द्र ठाकुर के न्यू सॉन्ग का बड़ी बेशबरी से इंतजार कर रहे थे।और आज आखिर लॉन्च हो ही गया ,रविन्द्र ठाकुर के न्यू सॉन्ग सभी प्लेट फार्म पर रिलीज हुआ है,ओर सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहा है।