scn news indiaबैतूल

मिस इंदौर से मिस इंडिया मध्यप्रदेश तक का सफर किया कुमारी अंजली पवार ने चुनाव आइकन भी रह चुकी है कुमारी अंजली पवार

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट 

मिस इंदौर से मिस इंडिया मध्यप्रदेश तक का सफर किया कुमारी अंजली पवार ने

चुनाव आइकन भी रह चुकी है कुमारी अंजली पवार

राज्य की 3 फाइनलिस्ट में से मिस इंडिया मध्यप्रदेश हेतु 3 फाइनलिस्ट में शामिल हुई कु अंजली पवार
इंदौर। वारासिवनी बालाघाट के एक छोटे से गांव में जन्मी कुमारी अंजलि पवार (रहांगडाले) इंदौर में अध्ययनरत हैं। और अपनी प्रतिभा और सुंदरता के बल पर पहली बार मिस इंदौर चुनी गई।

सुखवाड़ा में जब उसकी सफलता का समाचार प्रकाशित किया गया तो तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उसका सम्मान किया गया था और वारासिवनी एसडीएम कु लवीना घागरे द्वारा उसे चुनाव आइकन बनाया गया था।

सुखवाड़ा से बातचीत करते हुए कुमारी अंजली ने बताया कि वर्ष 2019 में वह मिस इंडिया मध्यप्रदेश चुनी गई । उल्लेखनीय है मिस इंडिया हेतु प्रत्येक राज्य से 3 फाइनलिस्ट चयनित होकर दिल्ली जाती है उनमें से मिस इंडिया हेतु 3 फाइनलिस्ट चुनी जाती है।
घर परिवार और समाज के लिए गर्व की बात है कि मिस इंडिया मध्यप्रदेश हेतु चयनित 3 फाइनलिस्ट में कुमारी अंजली भी शामिल थी।