scn news indiaबैतूल

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांईखेड़ा के शिक्षकों ने की पहल पालकों से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की कर रहे अपील

Scn news india

 दीनू पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांईखेड़ा विकास खंड मुलताई के शिक्षक विभाग में पहल करते हुए स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत कक्षा 6 वी 12 तक के विधार्थियो के लिए सत्र 2023_24 के लिए प्रवेश प्रारंभ की सूचना लेकर 10 ग्राम का भ्रमण कर डोर टू डोर सर्वे कर शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने हेतु निवेदन किया एवम् मध्य प्रदेश शासन को विभिन्न योजनाओं से परिचय कराया शासन की सरकारी योजना केवल शासकीय विद्यालय में अध्ययन करने वाले विधार्थियो को प्रदान की जाती है , साथ ही विद्यालय की विशेषताएं में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम विद्यालय में संचालित व्यवसायिक शिक्षा की जानकारी एवम् पूर्व वर्ष में विद्यालय से भूतपूर्व विधार्थियो द्वारा PAT,JEE,NEET जैसी परीक्षाओ में सफलता प्राप्त की एवम् भारतीय सेना में भी विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा कीर्तिमान स्थापित की है की जानकारी देते हुए आम जनता व पालकों से आग्रह किया कि आप शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपने बेटा_ बेटी के प्रवेश कराकर उनके विद्यालय जीवन के अमूल्य 6 साल हमे दे हम उन्हे आदर्श भारत निर्माण में सहभागी बनाकर देंगे।