scn news indiaबैतूल

125 गांव में पहुंचा ताप्ती रथ ताप्ती कलश का गांव – गांव में हो रहा पूजन

Scn news india

 

दीनू पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- ताप्ती जन्मोत्सव की तैयारी को लेकर मुलताई क्षेत्र के 125 ग्रामों ताप्ती कलश रथ निकाला गया जो की 15 जून से 19 जून तक सभी ग्रामों में भ्रमण कर सभी धर्मप्रेमीयो से ताप्ती महोत्सव में शामिल होने की अपील कर रहे है।


आज सुर्य पुत्री मां ताप्ती जी का जल कलश का ताप्ती तट पर पूजन कर 125 गांवो में आमंत्रण एवम मां के जन्मोत्सव को श्रीक्षेत्र में धूमधाम से मनाने के लिए गांवो में मां ताप्ती जी के रथ को प्रस्थान किया गया ताप्ती कलश रथ आज सुबह ग्राम सांईखेड़ा, पोहर, टेमझिरा, मोहरखेड़ा, दतोरा, जामगांव, खेड़ीकोर्ट, निमनवाड़ा, ऐनखेडा, सोनोरा, गौला, पौनी समेत दर्जनों गांव पहुंचा 19 जून से शुरू होने वाले ताप्ती महोत्सव में आषाढ़ शुक्ल प्रतिपदा के माँ ताप्ती कलश स्थापना गांवों में व मंदिरों में ध्वजारोहण 20 जून को स्वच्छता अभियान 21 जून को गौ पूजन एवं गौ रक्षा का संकल्प एवं संगोष्ठी व योग दिवस का कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 22 जून को वृक्षा रोपण माँ ताप्ती उपवन में अपने-अपने गांवो मे 23 जून को समरसता दिवस के निमित खिचड़ी संग्रहण प्रत्येक घर से 24 जून माँ ताप्ती बनो प्रतियोगिता एवं माँ ताप्ती कि महा आरती व प्रसादी वितरण 25 जून माँ ताप्ती परिक्रमा मार्ग पर दंडवत परिक्रमा सुबह 7 बजे से एवं शाम को प्रत्येक ग्रामों में दीपोत्सव का कार्यक्रम संपन्न होगा।