scn news indiaमंडला

मंडला – पानी मे अठखेलियाँ करती बाघिन डी .जे औऱ उसके शावक …कान्हा नेशनल पार्क

Scn news india

अमित चौरसिया की रिपोर्ट 

भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है औऱ इस झुलसाने वाली गर्मी मे लोग ठंडी जगहों मे जाना पसंद करते है ..हम बात कर रहे है कान्हा नेशनल पार्क की जहां पर्यटक रोजाना काफी संख्या मे यहा पहुंच रहे है .जब पर्यटक कान्हा पार्क के मुक्की जोन मे प्रवेश किया तो उन्हें एक खास नजारा दिखाई दिया बाघिन डी .जे .अपने तीन शावकों के साथ सासर मे नहाती औऱ सासर मे ही अठखेलियाँ करती नजर आई ..गर्मी के मौसम मे यह खास नजारा पर्यटकों ने देखा जिसे अपने मोबाइल केमरे मे कैद कर लिया औऱ अब यह वीडियो वायरल हो रहा है ..