scn news india

सम्मान से प्रतिभाओं का और हौसला बढ़ता है सेन समाज ने प्रशांत का किया सम्मान

Scn news india


विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल। लक्ष्य तय किए बिना सफलता हासिल कर पाना असम्भव है। लेकिन अगर आप ने एक बार लक्ष्य तय कर लिया है तो आपको मंजिल मिलना तय है। बैतूल के प्रशांत उइके ने इसे चरितार्थ किया है। प्रशांत ने एमपीपीएससी की परीक्षा पास की है। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रशांत उइके अब डिप्टी कलेक्टर के पद पर काम करेंगे। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2020 का मुख्य परीक्षा रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया है। सर्व सेन समाज कल्याण एवं विकास समिति द्वारा प्रशांत उइके का उनके निवास पर पुष्प हार से अभिनंदन किाय।

इस मौके पर समाज के अध्यक्ष रमेश बोरखड़े ने कहा कि सम्मान से प्रतिभाओं का और हौसला बढ़ता है। इस अवसर पर समाज के उपाध्यक्ष संजय श्रीवास, राजू मालवीय, कोषाध्यक्ष एमएल बघेले, सचिव रामनारायण उच्चसरे, युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष भगवानदास बोरकर, सदन कुरावले, संरक्षक उदल जयसिंगपुरे, शिवनंदन श्रीवास, महिला प्रकोष्ठ की उमा उच्चसरे, दीक्षा उच्चसरे आदि मौजूद थे।