मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए अच्छी खबर -एक और वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जून से

ब्यूरो रिपोर्ट
मध्य प्रदेश के भोपाल से जबलपुर की और यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 27 जून से यात्रियों को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। जो भोपाल – जबलपुर के बीच 27 जून से ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन सुबह 9:30 बजे भोपाल से चलकर दोपहर 2 बजे जबलपुर पहुंचेगी, इस दौरान यह कुल 4 स्टेशन (नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, होशंगाबाद) में रुकेगी तथा दोपहर 2:30 बजे वापस जबलपुर से निकलकर शाम के 7 बजे भोपाल पहुंचेगी।