scn news indiaबैतूल

नि:शुल्क आवासीय कोचिंग से 25 विद्यार्थी नीट में चयनित -इनका हुआ चयन

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

बैतूल-कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैस एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिलाष मिश्रा द्वारा जिले के विद्यार्थियों के लिए प्रारंभ की गई निशुल्क आवासीय कोचिंग के अच्छे परिणाम सामने आए है। इस कोचिंग का लाभ प्राप्त कर 25 विद्यार्थियों का नीट (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) मे चयन हुआ है।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन विद्यार्थियों का नीट परीक्षा में चयन हुआ है उनमें

  1. आस्था पिता गणेश प्रजापति,
  2. सलोनी पिता दिनेश हरसुले,
  3. प्रीति पिता गणपत सोनवानी,
  4. श्रद्धा पिता बलवंत यादव,
  5. सोनाली पिता उज्जैन सिंह,
  6. मुस्कान पिता अशोक चौकीकर,
  7. अभिषेक पिता दिनेश पटने,
  8. आर्या पिता रविन्द्र लेंडे,
  9. गजेन्द्र पिता दिनेश घिंडोडे,
  10. भुवन पिता रेवाराम मोरले,
  11. वैशाली पिता राजू पंवार,
  12. शीतल पिता संजय मालेवार,
  13. तृशा पिता अनिल साहू,
  14. उदित पिता मनोज पांसे,
  15. करीना पिता सुनील,
  16. भूमिका पिता सुरेश,
  17. मीनाक्षी पिता संतोष राव,
  18. नेहा पिता श्रीराम,
  19. महिमा पिता दशरथ सोलंकी,
  20. वैष्णवी पिता सुभाष वाड़बूदे,
  21. प्रवीणा पिता दिनेश सोनारे,
  22. वनमाला पांसे,
  23. दिशाखा देशमुख,
  24. कमलेश एवं
  25. संतोष बारस्कर शामिल है।