बीजेपी को बड़ा झटका – सिंधिया समर्थक बैजनाथ यादव ने आज कांग्रेस में वापसी की
ब्यूरो रिपोर्ट
बीजेपी को बड़ा झटका लगा है सिंधिया समर्थक बैजनाथ यादव ने आज कांग्रेस में वापसी कर ली है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए शिवपुरी से बैजनाथ यादव 300 वाहनों का काफिला लेकर भोपाल में पीसीसी पहुंचे। यहां दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, जयवर्द्वन सिंह की मौजूदगी में कमलनाथ ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई। बैजनाथ यादव के साथ बदरवास की जनपद अध्यक्ष मीरा सिंह ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा शिवपुरी जिले के कई समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए।