scn news indiaमंडला

केंद्रीय विद्यालय मंडला में जिला स्तरीय एफ एल एन कार्यशाला का हुआ आयोजन

Scn news india

योगेश चौरसिया की रिपोर्ट

केंद्रीय विद्यालय मंडला में आज दिनांक 14/6/2023 को आधारभूत साक्षरता एवं अंकज्ञान पर आधारित एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रो विजेंद्र चौरसिया गणित विभाग आर डी वी वी कॉलेज मंडला एवम विशिष्ट अतिथियों में महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य उपेन्द्र शुक्ला मोंटफोर्ट स्कूल के प्राचार्य ब्रदर बीनू चेरियन एवम लगभग सौ अभिभावक गण तथा अन्य सी बी एस ई विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे।

केंद्रीय विद्यालय मंडला के प्राचार्य उपेन्द्र पांडे ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया एवम जानकारी दी कि जी20 सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए भारत ने नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आधारभूत साक्षरता एवं अंकज्ञान ( फाउंडेशनल लिटरेसी एवम न्यूमेरेसी) पर जोर देने हेतु सभी केंद्रीय विद्यालयों को निर्देश दिया गया है ।

इसके माध्यम से सभी अभिभावकों को एफ एल एन पर जागरूक किया जा रहा है। विद्यालय के शिक्षक उमेश कुमार चौरसिया ने जी 20 पर प्रकाश डालते हुए बताया कि G 20 की अध्यक्षता करना भारत केलिए बहुत ही गर्व का विषय है क्योंकि इस ग्रुप की दो तिहाई जनसंख्या का विश्व व्यापार में 75% योगदान है । उन्होंने बताया कि G 20 की थीम वसुदेव कुटुंब ” एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य ” है। धर्मेन्द्र पटेल ने PPT के माध्यम से एफएलएन पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों की भूमिका समझाई। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मनोज हरदहा ने किया ।

उपेंद्र कुमार, प्राचार्य के वी