तनय बंडु डोबले ने 99 परसेंटाइल से क्रेक की CET परीक्षा
दीनू पवार की रिपोर्टं
कारंजा। श्रीमती प्रतिभा ताई डोबले और श्री बंडु डोबले के सुपुत्र तनय डोबले द्वारा 99 परसेंटाइल के साथ CET (common eligibility test) क्रेक कर लिया गया है।
इसे हिंदी में सामान्य पात्रता परीक्षा कहते हैं। यह एक National Level की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा है। CET का आयोजन National Recruitment Agencies/NRA द्वारा करवाया जाता है, इसे हिंदी में राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी कहा जाता है।
सामान्य श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को न्यूनतम 90 परसेंटाइल अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है और आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को 82.5 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है।