scn news indiaकटनी

लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों को फसाया जा रहा है -तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य

Scn news india

कटनी ब्रेकिंग
– कटनी के विजयराघवगढ़ ग्राम बंजारी पहुंचे तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले आज लव लव जिहाद के नाम पर हिंदू लड़कियों को फसाया जा रहा है
– हिंदू लड़कियों को फसाकर ₹35 टुकड़े कर दिए जाते हैं श्रद्धा नाम की लड़की के 35 टुकड़े कर दिए गए थे-जगद्गुरु रामभद्राचार्य
– जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने यह भी कहा अभी हाल में ही एक ने हिंदू लड़की को फसाया उसको धर्म कबूलवाना था नहीं मानी तो काटा उबाला और शरीर को मिक्सी में पीस दिया
– जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा परशुराम यही सत्य है अधिकारी के लिए सजा खो जाओ हम यह कह रहे हैं, नपुरुष नहीं बनना चाहिए विधर्मी नही मानते है हम दया और झमा करते रहेंगे वे इसे कायरता मानेंगे।