निशा बागंरे ने सारनी जामा मस्जिद पहुँच अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन में मुस्लिम समाज के लोगो को किया आमंत्रित

ब्यूरो रिपोर्ट
आमला में होंने जा रहे ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति एवं शिक्षा केन्द्र के लोकार्पण की तैयारियां जोरो पर है। आगामी 25 जून को होने वाले इस आयोजन के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी है। माना जा रहा है कि ये आयोजन आने वाले समय की राजनीति की दशा और दिशा भी बदल सकता है। 25 जून को होने वाले इस आयोजन में 11 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे ।
जिस हेतु छतरपुर डिप्टी कलेक्टर आमला निवासी निशा बागंरे ने सारनी जामा मस्जिद पहुँचकर अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन में मुस्लिम समाज के लोगो को आमंत्रित किया। एवं समाज के लोगों से सर्वधर्म समभाव पर चर्चा कर सामाजिक भाईचारे की बात की।
