scn news indiaबैतूल

निशा बागंरे ने सारनी जामा मस्जिद पहुँच अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन में मुस्लिम समाज के लोगो को किया आमंत्रित

Scn news india
ब्यूरो रिपोर्ट
आमला में होंने जा रहे ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय सर्वधर्म शांति एवं शिक्षा केन्द्र के लोकार्पण की तैयारियां जोरो पर है। आगामी 25 जून को होने वाले इस आयोजन के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी है। माना जा रहा है कि  ये आयोजन आने वाले समय की राजनीति की दशा और दिशा भी बदल सकता है। 25 जून को होने वाले इस आयोजन में 11 देशों के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे ।
जिस हेतु छतरपुर डिप्टी कलेक्टर आमला निवासी निशा बागंरे ने सारनी जामा मस्जिद पहुँचकर अंतर्राष्ट्रीय सर्वधर्म शांति सम्मेलन में मुस्लिम समाज के लोगो को आमंत्रित किया। एवं समाज के लोगों से सर्वधर्म समभाव पर चर्चा कर सामाजिक भाईचारे की बात की।