scn news indiaमंडला

कांतिमाला हरदहा एनसीसी ऑफीसर का फर्स्ट ऑफीसर में पदोन्नत

Scn news india

योगेश चौरसिया की रिपोर्ट

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक, विद्यालय बम्हनी बंजर में कार्यरत माध्यमिक शिक्षक श्रीमती कांतिमाला हरदहा एनसीसी • ऑफीसर का फर्स्ट ऑफीसर में पदोन्नत किया गया। जिसका रैंक 2 एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी जबलपुर के कामान् अधिकारी कर्नल मकसूद अली खान के द्वारा रैंक लगाकर सम्मानित किया गया , जिसमें एडम ऑफीसर मेजर· कनकलता चौरे, सूबेदार मेजर जोगिन्दर सिंह, सूबेदार मेजर इन्द्रजीतसिंह, जी.सी.आई.. शर्मिला चक्रवर्ती, प्रिया मसीह,पुष्पा ठाकुर एवं स्टॉप उपस्थित रहा तथा संस्था के प्र· प्राचार्य श्री एस के हरदहा, श्री.ए. के गुप्ता एवं समस्त विद्यालयीन परिवार व इष्ट जनों ने शुभकामना. दी।