scn news indiaबैतूल

मासौद प्रखंड मैं बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद का हुआ विस्तार

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट
मासौद प्रखंड में संगठन विस्तार को लेकर मासौद के प्रसिद्ध राम मंदिर में बहुए बैठक संपन्न हुई
विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुनील भारद्वाज एवं मासौद प्रखंड अध्यक्ष किशोर जयसवाल ने बताया कि हिंदूवादी संगठन विहिप एवं बजरंग दल मासौद एवं आठनेर क्षेत्र में नवीन कार्यकर्ताओं को नए दायित्व प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव, प्रांत सुरक्षा प्रमुख जस्सी अटवाल, एवं विभाग मंत्री शिव राठौड़ की उपस्थिति में बैठक कर सौंपे गए
बैठक में बजरंगी ओं को संबोधित करते हुए प्रांत संगठन मंत्री खगेंद्र भार्गव ने कहा कि अब समय सत्यमेव जयते के साथ शस्त्र मेव जयते का है सभी हिंदू परिवारों में शक्ति के प्रतीक शस्त्र होना चाहिए
एवं संगठन के कार्यों को समाज में पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए
बैठक में सर्व सहमति से हिमांशु साहू को गोरक्षा प्रमुख एवं अनुराग सोनी को सह मंत्री बनाया गया
इस अवसर पर विभाग शह मंत्री महेंद्र साहू, विभाग संपर्क प्रमुख एक श्याम साहू, विभाग समरसता प्रमुख उदय जोशी, जिला अध्यक्ष रोमी बिलगैया, जिला सह मंत्री चेतन गुप्ता, जिला संयोजक लल्लन यादव के अलावा मासौद क्षेत्र के संगठन के पदाधिकारी सत्संग प्रमुख नवीन सिंह, संजय जैयसवाल, अमित धोटे, अशोक सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे