समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु पंजीकृत पात्र कृषकों का होगा सत्यापन
सुनील यादव जिला ब्यूरो
कटनी (10 जून)- वर्ष 2022-23 (विपणन वर्ष 2023-24 ) में समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द के उपार्जन हेतु पंजीकृत कृषको के फसल तथा रकबे का सत्यापन किया जाना है। विदित हो कि ई- उपार्जन पोर्टल पंजीकृत पात्र कृषकों के समर्थन मूल्य पर औसत अच्छी गुणवत्ता ग्रीष्मकालीन मूंग एवं उडद के उपार्जन की अवधि 12 जून से 31जुलाई 2023 तक निर्धारित की गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उपसंचालक द्वारा पंजीकृत कृषको के फसल तथा रकबे का सत्यापन कार्य में प्रगति लाने तथा ई- उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों के फसल तथा रकबे का सत्यापन शीघ्र करने हेतु जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा तहसीलदारो को निर्देशित किया है।