scn news indiaपन्ना

रैपुरा में शिशु मंदिर स्कूल में सम्पन्न हुई मासिक महाआरती

Scn news india

प्रिय प्रकाश तिवारी जिला ब्यूरो

धर्मसम्राट परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी द्वारा समाज को नशें-मांस भय-भूख-भ्रष्टाचार जातिभेद-छुआछूत , सांप्रदायिकता से मुक्त चेतनावान चरित्रवान समाज के निर्माण हेतु रैपुरा में शिशु मंदिर स्कूल में सम्पन्न हुई मासिक महाआरती

महाआरती के पश्चात केंद्रीय कार्यालय आदेशानुसार महत्वपूर्ण बैठक रखी गई जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में पवई विधानसभा-58 को नशें-मांस भय-भूख-भ्रष्टाचार जातिभेद-छुआछूत सांप्रदायिकता से मुक्त चेतनावान चरित्रवान सद्भावनापूर्ण बनाने का संकल्प लिया गया व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के पवई विधानसभा-58 प्रत्याशी राजू लोधी क्षेत्र की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए बीजेपी कांग्रेस से त्रस्त समाज से सहयोग की कामना की
अंत में शक्तिजल व प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया
कार्यक्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला अध्यक्ष संजय पटेल एवं राजू लोधी, महासचिव गजेन्द्र साहू, प्रवक्ता रामेश्वर धुर्वे,बब्लू यादव, सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही