scn news indiaइटारसी

समर्पण ग्रुप ने किया नाला मोहल्ला भगत सिंह नगर के हनुमान मंदिर में स्वच्छता अभियान

Scn news india

 

ब्यूरो रिपोर्ट

समर्पण ग्रुप इटारसी के सभी सदस्यों ने मिलकर नाला मोहल्ला भगत सिंह नगर के हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई की गई । समर्पण ग्रुप निरंतर प्रति रविवार इटारसी शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के धार्मिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चला रहा है। समर्पण ग्रुप के सदस्यों ने आसपास के रहवासियों एवं दुकानदारों से यह निवेदन किया कि मंदिर के आसपास गंदगी ना करें, कचरा ना फेंके। सदैव इसे साफ और स्वच्छ बनाने में मंदिर समिति को पूर्ण सहयोग प्रदान करें। और ग्रुप ने स्वच्छता की अपील के फ्लेक्स भी आसपास लगाएं ।

इस अवसर पर मंदिर के पुजारी जी ने कहा कि समर्पण ग्रुप के सभी सदस्य बहुत अच्छा काम कर रहे है जो निरंतर धार्मिक स्थानों की सफाई कर रहे हैं और शहर को एक संदेश दे रहे हैं कि शहर के प्रत्येक नागरिक को हर हफ्ते अपने व्यस्ततम दिनचर्या में से थोड़ा समय निकालकर अपने आसपास के धार्मिक स्थान, गली, मोहल्ले आदि की साफ सफाई पर थोड़ा ध्यान दिया जाए तो शहर निश्चित ही स्वच्छता के लिए जाना जाएगा और इससे बीमारियां फैलने का खतरा भी कम होगा। आज मंदिर परिसर की सफाई के साथ-साथ समर्पण ग्रुप के सभी सदस्य मंदिर में आयोजित सुंदरकांड में भी शामिल हुए। इसके साथ ही समर्पण ग्रुप के सदस्य आम नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि वह पुरानी पुस्तकें हमें उपलब्ध कराएं ताकि उन्हें जरूरतमंद छात्रों तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर समर्पण ग्रुप के संस्थापक आशीष भदौरिया (मासाब) , अध्यक्ष राजेश चौधरी , उपाध्यक्ष अंकित राठौर, सचिव गिरधारी चौरे, सह सचिव रोहित सनस, सह सचिव गुड्डू सराठे, कोषाध्यक्ष मुकेश पाल अरविंद कसोटिया, संदीप मालवीय, संदीप तिवारी, गुड्डू सराठे, मनोज बाऊसकर, जिज्ञास मौर्य, मोहनदास करारे तथा मंदिर समिति के सदस्य एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे।