scn news indiaबैतूल

मुलताई ब्लाक की 25 ग्राम पंचायतों में एकात्मक शिविर आयोजित

Scn news india

 दीनू पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- हार्टफूलनेस संस्था हैदराबाद के माध्यम से ब्लॉक में किए जा रहे हैं एकात्मक शिविर
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से हार्टफूलनेस संस्था के माध्यम से विकासखंड के 25 ग्राम पंचायतों में एकात्मक शिविर का आयोजन किया जा रहा है । शिविर में मन की शांति हृदय की एकाग्रता और ध्यान योग शिविर के माध्यम से लोगों में एकात्मक भाव जागृत किए जा रहे हैं ।

जनअभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाशी धुर्वे ने बताया कि ब्लॉक मुलताई के ग्राम पंचायत बानूर, सांईखेड़ा , साबड़ी, लिहदा में हार्टफूलनेस संस्था के एन.एस. नागराज ,शांतला नागराज ,रविंद्र कीनी, गिरीश तोटलुकर अनुपमा तोटलूकर प्रशिक्षकों के द्वारा ग्रामीणों को एकात्म योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।परामर्शदाता राजू बी आठनेरे, ग्राम नवांकुर संस्था के राहुल देशमुख योगेश सातवनीलेश धोटे आदि की उपस्थिति में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर शिविरों में भागीदारी दी।