scn news indiaबैतूल

श्री राजेन्द्र पवार चौधरी नायब तहसीलदार द्वारा डाली गई बिछुआ में प्रतियोगी परीक्षा की परम्परा 6 किलोमीटर की परिधि में 9 पीएससी,1 यूपीएस सी किये क्रेक

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट 

  • श्री राजेन्द्र पवार चौधरी नायब तहसीलदार द्वारा डाली गई बिछुआ में प्रतियोगी परीक्षा की परम्परा
  • 6 किलोमीटर की परिधि में 9 पीएससी,1 यूपीएस सी किये क्रेक
  • ओजस्वी टेंभरे, कीर्ति गाकरे, दीप्ति अनामिका पवार, कमलेश पवार, नितिन पवार,एसएस छेरके, अक्षय डिगरसे,अवध किशोर पवार, राजेन्द्र चौधरी

बिछुआ। छिंदवाड़ा जिले का बिछुआ ग्राम और बिछुआ विकासखंड प्रतियोगी परीक्षा के लिए अत्यधिक उर्वर सिद्ध हुआ है।

श्री राजेन्द्र पवार द्वारा पीएससी क्रेक कर नायब तहसील दार बनने से क्षेत्र के युवाओं में प्रतियोगी परीक्षा के प्रति रुझान विकसित हुआ और एक के बाद एक युवा चयनित होते चले गये।

श्री अवध किशोर पवार पहले पीएससी से डीएसपी फिर यूपीएससी क्रेक कर आईआरएस बने। वर्तमान में आप डिप्टी कमिश्नर आयकर हैं।

श्री कमलेश पवार पीएससी क्रेक कर डीएसपी बने। वर्तमान में आप एडिशनल एसपी के पद पर सेवारत है। बिटिया ओजस्वी टेंभरे पीएससी क्रेक कर बैतूल में डीआईसी पद पर सेवारत है। बिटिया कीर्ति गाकरे इंदौर में सहायक संचालक पद पर सेवारत है। बिटिया दीप्ति अनामिका पवार भोपाल में एसडीओ फारेस्ट है। श्री नितिन पवार भी मुलताई में एसडीओ फारेस्ट के पद पर सेवारत है। श्री एस एस छेरके फारेस्ट अधिकारी है।

हाल ही में अक्षय डिगरसे द्वारा पीएससी क्रेक कर डीएसपी हेतु प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। श्री गोवर्धन पाठे का बिछुआ से गहरा नाता है और आप मुलताई में नायब तहसील दार है। आपकी श्रीमती बिछुआ की बेटी है।

श्री राजेन्द्र पवार से प्रतियोगी परीक्षा क्रेक करने का जारी सिलसिला अक्षय डिगरसे तक आ पहुँचा है। आशा की जानी चाहिए कि यह सिलसिला निरंतर निर्बाध गति से आगे भी जारी रहेगा। आप सभी प्रतिभाओं पर समाज को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना।