scn news india

मरम्मत के नाम पर तीन लाख कि राशि खर्च, फिर भी काम अधूरा

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीकोर्ट में शिक्षा विभाग द्वारा हायर सेकेण्डरी स्कूल की मरमत के लिए तीन लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई इस राशि में से ठेकेदार द्वारा महज दो से ढाई लाख रुपए ही खर्च किए गए और मरमत का कार्य भी लापरवाही से किया गया आधा अधूरा कार्य पढ़ा है समय पर स्कूल भवन की मरमत नही हो सकी आने वाले समय मे कुछ ही दिनों बाद नया सत्र शुरु होने वाला है ऐसे में बच्चों को खस्ताहल भवन मे बैठ कर ही पढ़ाई करनी पड़ेगी ग्राम की सरपंच सुनीता उईके पूजा करोले अश्विन पांसे मोनू पटेल सुनील गायकवाड़ गिरीश दादा देशमुख विक्की पंडाग्रे ने बताया कि ठेकेदार को बार- बार बोलने के बाद भी मरमत का कार्य समय पर नही हो पाया है इस विषय को लेकर हमारे द्वारा शिक्षा विभाग मे शिकायत भी गई है व क्षेत्री विधायक को भी जानकारी दी गई है लेकिन अभी तक किसी के सर कोई जू तक नही रेंगी है।