scn news india

हरदा – रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या

Scn news india

मनोहर

हरदा – हरदा में  एक रेत कारोबारी युवक  की गोली मारकर हत्या कर देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।  जहाँ  चेहरे पर कपड़ा बांधकर आए हमलावरों ने उसके कान के नीचे फायर कर उसकी हत्या कर दी  और वारदात को अंजाम दे कर  हमलावर फरार हो गए।

मामला छीपाबड़ थाना क्षेत्र का है।  जहाँ  शनिवार शाम  बावड़िया का रहने वाले  जीतू पंडित जो वर्कशॉप पर अपना डंपर वॉश कराने आया था। इसी दौरान जब वह कुर्सी पर बैठ काम करा रहा था  तभी मोटरबाईक से मुँह पर तौलिया लपेटे आये युवक ने कान के पास तमाचा लगा गोली मार दी।  बता दे कि युवक रेत और लकड़ी का कारोबार करता था। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।