जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में अवैध रूप से ले जा रही शराब पकड़ी
संतोष प्रजापति की रिपोर्ट बैतूल
खबर मध्य प्रदेश के जिला बैतूल से मध्य प्रदेश के बैतूल शहर से एक बार फिर ट्रेनों के जरिए शराब तस्करी का मामला सामने आया है तथा यह शराब तस्करी स्वयं शराब ठेकेदार ही करवा रहे हैं जीआरपी ने दक्षिण एक्सप्रेस से एक महिला तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ा है उक्त महिला के पास से 90 एमसी 100 क्वाटर अंग्रेजी के जीनियस विस्की जिसकी कीमत 5000 हजार रुपए बताई गई है महिला महाराष्ट्र के वर्धा की निवासी है स्टेशन पर महिला कुली दुर्गा बोरकर से उक्त महिला की तलाशी कराने पर उसके पास एक बड़ी थैली में बड़ी मात्रा में शराब पाई गई।
पूछताछ करने पर उस ने बताया कि उसने यह शराब टिकारी वाइन शॉप इटारसी रोड बैतूल के सेलर चंद्रगुप्त भावसार पिता रामप्रसाद भावसार हाल निवासी टिकारी वाइन शॉप बैतूल से खरीदी है जीआरपी पुलिस द्वारा महिला सहित चंद्रगुप्त भावसार को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया जीआरपी आमला थाना प्रभारी श्री लाल पधारिए ने बताया कि उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दक्षिण एक्सप्रेस में एक महिला अवैध रूप से शराब ले जा रही है तब उन्होंने सहकर्मी दिलीप रघुवंशी एवं अन्य पुलिसकर्मियों की मदद से उक्त महिला को पकड़ा महिला के पास से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से ले जा रही शराब जप्त की गई है