scn news indiaबैतूल

बैतूल आरटीओ विभाग की टीम की कार्यवाही से मचा हड़कंप,परमिट बारात का,चल रही सवारी पर

Scn news india

ब्यूरो मोहम्मद अफसर।
मुलताई।जिला परिवहन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा मुलताई के बस स्टैंड पर विभिन्न बसों के दस्तावेजों की जांच की गई।

इस दौरान टीम को बारात परमिट पर चलने वाली एक बस बैतूल से छिंदवाड़ा के बीच सवारी का परिवहन करते मिली। जिसकी जप्ती की गई। वहीं अन्य बसों के दस्तावेजो में भी कमियां पाए जाने पर उन पर चालानी कार्रवाई की गई।

क्षेत्र में लगातार हो रही बसों की दुर्घटना के बाद जिला परिवहन अधिकारी द्वारा मुलताई में जांच प्रारंभ की गई।

जिला परिवहन अधिकारी अनुराग शुक्ला ने बताया कि मुलताई के बस स्टैंड पर जांच के दौरान बेतूल से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली ताज बस का परमिट जांच के दौरान गलत पाया गया है ।

अनुराग शुक्ला आरटीओ अधिकारी

इस बस का बरात परमिट है, लेकिन बस बैतूल से छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा से बैतूल के बीच सवारी पर चलाई जा रही थी।

इसके अलावा मुलताई में कुछ बसों में प्रेशर हॉर्न का इस्तेमाल किया जा रहा था, उन पर चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं कुछ बसों के दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर भी चालानी कार्रवाई की जा रही है एवं बस मालिकों एवं चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नहीं मिला बसों में आग बुझाने का अग्निशामक यंत्र…
जांच के दौरान टीम ने पाया कि बसों में अग्निशामक यंत्र नहीं है। इसके अलावा आपातकाल खिड़कियां एवं डोर भी व्यवस्थित नहीं थे।

बस संचालकों द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था जिस पर आरटीआई विभाग द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है।