scn news india

एनएसयूआई ने नेहरू प्रतिमा की सफ़ाई एवं माल्यार्पण कर मनाई उनकी पुण्यतिथि

Scn news india

सुनील यादव् जिला ब्यूरो कटनी 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरु की पुण्यतिथि के अवसर पर ज़िला एनएसयूआई द्वारा शहर के मध्य सुभाष चौक में स्थित नेहरू जी की प्रतिमा को पानी से साफ़ कर एवं उसका माल्यार्पण कर श्रद्धॉंजलि अर्पित की गई।संगठन के सदस्यों ने बताया की पंडित नेहरू को बच्चों से विशेष प्रेम था,उनकी रीति नीति ने देश को प्रगति पथपर लाया,देश ने आज़ादी के बाद से सुई से हवाई जहाज़ बनाने का सफ़र तय किया।और प्रगतिशील देशों में अपना नाम किया।सभी ने चाचा नेहरू के बताये गये सच्चाई के रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभम् मिश्रा,अजय खटिक,प्रमोद मिश्रा,सागर मिश्रा, प्रियांशु तिवारी,शुभम अहिरवार,अर्जित खरे,आकाश पटेल,अभय तिवारी,राहुल गौतम,ओम उरमालिया की विशेष उपस्थिति रही।