बैतूल भिलावाडी के खेत मे युवक को मोटरसाइकिल सहित जिंदा जलाया, पुलिस जांच में जुटी
बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल के तहसील आमला अंतर्गत ग्राम भीलावाडी में दरमियानी रात एक खेत में एक 35 वर्षीय युवक को मोटरसाइकिल सहित बेरहमी से,जिंदा जला दिया गया। उक्त वारदात में मृतक एवं मोटर साइकिल पूरी तरह जल चुकी है। मौके पर आमला थाना प्रभारी संतोष पंद्रे पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल कर एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया एफएसएल टीम द्वारा मृतक एवं घटनास्थल की जांच की गई।
जांच में मृतक के जेब से उसका आधार कार्ड वोटर आईडी एवं अन्य दस्तावेजों से मृतक की पहचान शशि खातरकर के रूप में की गई। जली हुई मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक एमपी एम, ए,2883 है। जो कि मृतक शशि,खातरकर के नाम से रजिस्टर्ड है घटनास्थल पर मृतक की माता एवं बहनों व रिश्तेदार पहुंचे उन्होंने भी मृतक की शिनाख्त शशि खातरकर के रूप में की है।
बताया जा रहा है कि मृतक माचना नगर,बैतूल में रहकर कंप्यूटर सीसीटीवी कैमरे सुधारने का कार्य करता था मृतक के चाचा ने बताया कि मृतक शशि,खातरकर के नाम से भीलावाडी में लगभग 5 एकड़ भूमि उसके स्वामित्व की भूमि पर दिनेश राठौर एवं अंकित राठौर द्वारा कब्जा किया गया था उक्त खेत का सीमांकन 15 मई को होना था परंतु किसी कारण वश सीमांकन ना हो पाए तथा 8 जून को सीमांकन निर्धारित किया गया था की मां बहनों ने भी शशि, खातर कर की,हत्या होना बताते हुए दिनेश राठौर और अंकित राठौर पर शक जाहिर किया है। आमला थाना प्रभारी संतोष पंद्रे ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण करने पर मामला हत्या का होना प्रतीत हो रहा है पुलिस द्वारा पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।