हेडकांस्टेबल की झूठी शिकायत की किराड़ समाज समितियों ने सामूहिक रूप से निंदा की
संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
बैतूल। गत दिवस किराड़ समाज के सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी (हेडकांस्टेबल, बैतूल कार्यालय) के नाम से पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल को दयाल हारोड़े सेहरा ने झूठी शिकायत की है, जिसे मदनलाल डढोरे ने समाचार पत्रों में प्रकाशित कराते हुये धून्दूसिंग ऊर्फ डी.एस. पटेल, पवन पटेल द्वारा समाज के वाट्सअप ग्रुपों में वायरल किया है। जिसकी निंदा करते हुये जिला किराड़ समाज संगठन बैतूल के जिलाध्यक्ष कुलराज नरवरे, जिला किराड़ क्षत्रिय समाज समिति बैतूल (भवन समिति) के अध्यक्ष मिश्रीलाल डढोरे, जिला किराड़ क्षत्रिय शास. कर्मचारी साख सहकारी संस्था बैतूल के अध्यक्ष फूलचंद महादुले, मॉ ताप्ती किराड़ क्षत्रिय समाज समिति मुलताई के अध्यक्ष धान्दू गढ़ेकर ने विज्ञप्ति मे बतलाया कि 27 अप्रैल 2023 को धून्दूसिंग ऊर्फ डी.एस. पटेल, श्रीराम पटैया, मदन डढ़ोरे ने समाज के वाट्सअप ग्रुपों में सूचना प्रसारित कर भवन संचालन व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा हेतू अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओ से 30 अप्रैल 2023 को किराड़ समाज भवन बैतूल मे आयोजित बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया था। दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी को पंजीकृत जिला किराड़ क्षत्रिय समाज समिति बैतूल (भवन समिति) द्वारा सचिव पद का दायित्व दिया गया है, जिसके निर्वहन हेतू बैठक में उपस्थित हुए थे। दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी पुलिस कार्यालय बैतूल में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है, किन्तु समाज की बैठक में पुलिस की हैसियत से वर्दी में नहीं आये थे। बैठक में कुछ असंतुष्ट लोग ऊँची आवाज में बाधा उत्पन्न कर रहें थे तब सचिव की हैसीयत से दुर्गाप्रसाद ने वीडियो बनाया था, किसी के साथ अभद्र व्यवहार व उपद्रव नहीं किया गया था, तथा पुलिस का दबाव डालने या पुलिस विभाग में होने संबंधी प्रदर्शन अपने आचरण से नहीं किया गया था। बैठक में पूर्णतया एक सामाजिक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी का निर्वहन किया। यदि उनके द्वारा वीडियों नहीं बनाया जाता तो निश्चित ही बैठक में कुछ असंतुष्ट लोग उपद्रव कर कार्यवाही को बाधित करते। इन असंतुष्टों द्वारा दुर्गाप्रसाद की सामाजिक छवि धूमिल करने के लिये झूठी शिकायत कर उन्हें सामाजिक कार्यो के प्रति हतोत्साहित करने तथा सामाजिक उत्थान के कार्यो में बाधा उत्पन्न करने के आशय से पुलिस को झूठी शिकायत करते हुये इसे वायरल कर समाज में मिथ्या संदेश देने का प्रयास किया गया है, साथ ही पुलिस पर दबाव बनाने के आशय से शिकायत में श्रीमति साधना शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर बैठक करने का झूठा उल्लेख किया गया है। उक्त शिकायत को झुठी कहते हुये 13 मई को बैतूल प्रवास के दौरान अखिल भारतीय किराड़ क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री दर्शनसिंह चौधरी जी ने कहा की महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा जी द्वारा किराड़ समाज भवन बैतूल में 30 अप्रैल की बैठक के लिये दयाल हारोड़े को कोई निर्देश नहीं दिये थे, इस प्रकार राष्ट्रीय अध्यक्षा जी के नाम का दुरूपयोग करना अनुचित है। शिकायतकर्ता दयाल हारोड़े सेहरा का मुख्य आशय है कि वे स्वयं तथा धून्दूसिंग ऊर्फ डी.एस. पटेल, नामदेव वर्मा, श्रीराम पटैया, मदनलाल डढोरे व इनकी विचारधारा के लोग समाजसेवी बन कर कुछ भी गलत करें तो सामाजिक बंधु इनका विरोध न कर सके, अन्यथा एक पुलिसकर्मी तक की झूठी शिकायत कर परेशान कर सकते है तो आम सामाजिक बंधुओ की क्या हैसियत है। ऐसी मानसिकता के लोगों द्वारा दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी एवं अन्य समाजिक बंधुओं को हतोत्साहित करने का प्रयास किया गया है। दुर्गाप्रसाद सूर्यवंशी विगत 20 वर्षो से सामाजिक समितियों में अनेक दायित्वों में कार्य करते आ रहें हैं, और इन्होंने आज तक अपने पुलिसकर्मी होने का आचरण या दबाव समाज कार्य में प्रदर्शित नहीं किया है, इनकी जो शिकायत पुलिस से की गई है वह पूर्णतया झूठी है, जिसे समाचार पत्रों व समाज के वाट्सअप ग्रुपों में वायरल करने वाले तथाकथित समाजसेवियों की हम चारों समितियों के अध्यक्ष व सदस्यगण कड़ी निंदा करते है।