scn news indiaबैतूल

ट्रेन से कटे व्यक्ति का धार्मिक रीति रिवाज से जीआरपी पुलिस की निगरानी में किया गया अंतिम संस्कार

Scn news india

ब्यूरो मोहम्मद अफसर 

बैतूल जिले के मुलताई से नगर के रेल्वे स्टेशन पर गुरुवार सुबह स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी,जिसके शव को आमला जीआरपी और पुलिस की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया था।

मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं होने से शव को तीन दिनों से सरकारी अस्पताल के मरचूरी में रखा गया था।
मामले में जीआरपी थाना आमला द्वारा मर्ग क्रमांक 15/2023 धारा 174 सीआरपीसी कायम किया गया,जिसमे मृतक की पहचान मुस्लिम के रूप में की गई।

तीन दिनों में मृतक को लेने परिजन समाज या और कोई संगठन का व्यक्ति नहीं पहुंचा।

तीन दिन बाद भी परिजनों का पता नहीं होने पर मृतक का शनिवार को सीएचसी में पोस्ट मार्टम कर मुस्लिम रीति रिवाज से नगर के कब्रिस्तान में जीआरपी पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि नगर की अल फैज वेलफेयर सोसायटी और मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के सदस्यो ने इंसानियत के खातिर मृत व्यक्ति के कफन दफन का इंतजाम किया।

जिसके लिए बकायदा पुलिस,राजस्व,और सरकारी अस्पताल के बीएमओ को पत्र लिखकर शव लेने का आग्रह किया गया।

नगर में अज्ञात व्यक्तियो के अन्तिम संस्कार करने का बीड़ा उठाने वाले अल फैज वेलफेयर सोसायटी और मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।

वही इस नेक कार्य को अंजाम देने में सोनू मालवी, मकसूद अली, वहीद पठान, एडवोकेट इरफान खान, पत्रकार अल्ताफ अहमद,जीतू कापसे, शोएब मलिक,सज्जू मिस्त्री,अल्ताफ टेलर, मोहम्मद अफसर, शकील खान सहित अन्य लोगो का सहयोग प्राप्त हुआ है।