हथियारबंद बदमाशों ने गैस संचालक के घर किया डकैती का प्रयास बदमाश सीसीटीवी की कैद में,,,,,,,,,,
संतोष प्रजापति की रिपोर्ट बैतूल
बैतूल। शारदा नगर गोठाना मैं चोरियों की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है,अभी 3 दिन पूर्व मेन रोड पर यूनियन बैंक के शटर तोड़कर बदमाशों द्वारा ₹217000 की चोरी की गई उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इसके पूर्व भी शारदा नगर में 5/ 6 माह में लगभग 10 से 12 चोरियां हो चुकी है जिसका सुराग पुलिस आज तक लगा नहीं पाई है चोरियों की लगातार बढ़ती घटनाओं के बावजूद भी पुलिस द्वारा उक्त क्षेत्र में रात में नियमित रूप से गस्त नहीं की जा रही है । उक्त संबंध में समाचार पत्रों में लगातार समाचार प्रकाशित करने के बाद भी कोतवाली पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है तथा पुलिस की निष्क्रियता का फायदा चोर उठा रहे हैं जिसका उदाहरण आज तड़के गोठाना के शारदा नगर में सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के शारदा नगर गोठाना में शनिवार तड़के चोरों ने दो घरों में चोरी को अंजाम दिया और तीसरे घर में दरवाजा तोड़कर भीतर घुसने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए।
शारदा नगर में निवास करने वाले गैस एजेंसी संचालक के घर में शनिवार तड़के चार बजे चार नकाबपोश लाठी, लोहे की राड लेकर चोरी करने के लिए पहुंच गए। घर के मुख्य प्रवेश द्वार का लाक तोड़ने का प्रयास करते रहे। घर में मौजूद सदस्यों के जाग जाने पर जब उनके द्वारा शोर मचाया गया तब भी नकाबपोश डरे नहीं और दरवाजे को तोड़ने में जुटे रहे। घर के बाहर रेकी करने वाले का इशारा पाने पर वे बैरंग लौट गए।
नकाबपोशों की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। एफएसएल टीम ने भी सुराग जुटाने का प्रयास किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसोई गैस एजेंसी के संचालक अजय भार्गव के गोठाना में स्थित घर में शनिवार तड़के करीब चार बजे नकाबपोश चोरी करने के लिए पहुंचे। इनमें से एक बाहर सड़क पर खड़े रहकर रेकी कर रहा था, जबकि चार बाउंड्रीवाल फांद कर भीतर घुसे और मेन गेट तोड़ने का प्रयास करते रहे। इस बीच रेकी कर रहे बदमाश के पुकारने पर एक बार भागकर सड़क पर भी चले गए। कुछ ही देर बाद दोबारा वापस लौट आए और दरवाजे को तोड़ने का प्रयास करते रहे।
इस दौरान घर के सदस्य जाग गए और उन्होंने शोर मचाया लेकिन नकाबपोश जरा भी नही डरे और लोहे की राड से दरवाजा तोड़ने में जुटे रहे। इस बीच पड़ोसियों के जाग जाने और शोर बढ़ता देख सभी बाउंड्री वाल फांदकर भाग गए। गैस एजेंसी भार्गव ने तत्काल ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे तो उसमें चार नकाबपोश नजर आ रहे हैं। दोपहर में एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सुराग जुटाए हैं।
भार्गव ने बताया कि यदि दरवाजा टूट जाता तो नकाबपोश उन पर हमला कर देते क्योंकि शोर मचाने के बाद भी वे दरवाजा तोड़ने के लिए राड और पैरों से प्रयास कर रहे थे। भार्गव और उनकी पत्नी दरवाजे के दूसरी ओर खड़े होकर उसे मजबूती से धकेलते रहे ताकि दरवाजा ना टूट ना पाए। इतना ही नही दरवाजे के बीच से जो जगह बना ली गई थी उसमें से राड से हमला करने की भी कोशिश उनके द्वारा की गई। बेखौफ तरीके से चोरी करने का प्रयास किए जाने की खबर लगते ही क्षेत्र में रहने वाले लोग बेहद दहशत में आ गए हैं।क्षेत्र में लगातार चोरियों की वारदातें बढ़ने से तथा पुलिस द्वारा कोई ठोस कदम न उठाने से रहवासी गण पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।