राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत बम्हनी बंजर में स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन
अमित चौरसिया की रिपोर्ट
राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना अंतर्गत संचालनालय आयुष भोपाल , मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉक्टर गायत्री आहाके जी के आदेशानुसार ब्लाक बम्हनी बंजर में शिविर का सफल आयोजन किया गया शिविर का उटघाटन माननीय श्री देवसिंह सिंह सैयाम जी विधायक मण्डला एवं डॉक्टर के. सी. सरोते जी सी. बी. एम. ओ. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद बम्हनी बंजर एवम योगेश चौरसिया पत्रकार के द्वारा किया गया l
जिसमे अयुर्वेद् पद्धति से 340 एवम् होम्योपैथी पद्धति से 278 कुल् 618 रोगी लाभवन्ति हुए । उपरोक्त मरीजों को निशुल्क दवाई वितरित की गई एवं हार्टफुलनेस ध्यान योग संस्था द्वारा योग प्राणायाम भी कराया गया l शिविर में डॉक्टर दिवाकर तिवारी , डॉक्टर आशीष गोठरिया , डॉक्टर लकी चौरसिया, डॉक्टर रितेश गुप्ता , डॉक्टर कविता ठाकुर डॉक्टर अर्चना धुर्वे , पैरामेडिकल स्टाप उपस्थित रहा।