scn news indiaबैतूल

चीफ सेक्रेटरी के कलेक्टर पुत्र पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग, तिलकधारी बाबा की मौत का मामला फिर पकड़ रहा तूल।

Scn news india

विशाल भौरासे की रिपोर्ट।
बैतूल। भडूस निवासी लोकेश तायवाड़े उर्फ तिलकधारी बाबा के मामले में उसके भाई राजेश और रितेश के आरोप से सनसनी मच गई है। उन्होंने सीएम को आवेदन भेजकर मांग की है कि उनके भाई की मौत में आरोपियों को चिन्हित कर हत्या का मामला दर्ज किया जाए या फिर कलेक्टर बैतूल पर गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

उन्होंने अपनी शिकायत की प्रतिलिपि कलेक्टर और एसपी को भी दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके भाई लोकेश ने मंदिर की जमीन के बाद विवाद को लेकर पूर्व में कलेक्टर, एस पी को 17 फरवरी 2023 एवं 10 अप्रैल 2023 को शिकायत की थी। इस शिकायत के बाद ही 13 अप्रैल को उनका भाई घर में फंदे से लटका हुआ मिला था। अपने आवेदन में उसने भाई तिलकधारी ने मारोती पंवार, प्रिंस उइके, श्याम पटेल, चिरोंजी पंवार, देवी सिंह, कमलेश आदेश का नाम लिखा था। इसके पहले 20 अगस्त 2022 को जनसुनवाई में जो आवेदन दिया था उसमे साफ शब्दों में लिखा था की कारवाई न करने से उसके साथ कोई घटना होती है तो कलेक्टर और तहसीलदार जिम्मेदार होंगे।


इस स्थिति में या तो आरोपियों की जांच कर वास्तविक दोषियों पर कारवाई की जाए। या फिर कलेक्टर अमनबीर सिंह पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए।
सकल हिंदु समाज भी प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार को सोप चुके है ज्ञापन

विगत दिनों पहले बैतूल सकल हिंदु समाज का प्रतिनिधि मंडल जांच की मांग को लेकर एसपी बैतूल, और प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ज्ञापन सौंप कर तिलक धारी की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर चूके है।