scn news indiaभोपाल

“मिशन जिंदगी बचाओ अभियान” -फिर युवक ने फर्जी लोन एप कंपनी के चक्कर में फंस कर मौत को लगाया गले

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

भारत में लगातार फर्जी लोन एप कंपनी के चक्कर में फसे लोग इस दलदल से बाहर नहीं निकल पा रहे है। ये ऐसा जाल है की जो भी इस में फंसता है। वो पैसे इज्जत मान सम्मान सब खो देता है। ऐसे में जरुरत है ऐसे मामलों में लोगों की मदद की।  इन्हे डिप्रेशन से बाहर निकाल ने की। इनका हौसला बढ़ाने की। जिसमे हम “मिशन जिंदगी बचाओ अभियान” के तहत लगातार ऐसे फर्जी लोन कम्पनी की  कारगुजारी से लोगों को  सावधान करते है। हाल ही में एक युवक ने इसी तरह डिप्रेशन में आ कर जान दे दी। दुःख होता है। जब कोई युवा महज 10 -15 हजार के लिए जान दे देता है। इन्हे समझे और ऐसी परिस्थिति एवं फर्जी लोगो ने टार्चर से इन्हे बचाये। पहले भी हमने इनके फर्जी नेटवर्क को ध्वस्त करने में लगातार खबरों का प्रसारण कर साइबर पुलिस को जानकारिया जुटाने में मदद की थी।  हाल ही में इनके नए नेटवर्क में घुस कर हमें 2 माह का समय लग गया जानकारी जुटाने में जो साइबर पुलिस को दी गई अहम् जानकारी है । बता दे की 25 मई को हैदराबाद साइबर पुलिस ने विदेश में बैठे तीन लोगो को जाल बिछा कर गिरफ्तार किया है।

करीब दो साल से तीन साल पहले कोरोना काल की दस्तक के साथ ही भारत में इंस्टेंट लोन के नाम पर चीनी ऐप की एंट्री हुई थी। जो तुरंत लोन देने के नाम पर पुरे भारत में पैर पसार लोगों की मज़बूरी का फायदा उठा इन्हे बेजा लूटने का काम कर रहे थे।  इन अवैध लोन ऐप की प्रताड़ना की वजह से कई लोगों ने अपनी जान तक दे दी।  जबकि कई ने लोन से कई गुना अधिक पैसा इन्हें दे दिया और कर्ज के जाल में फंसते चले गए।

जब सरकार की सख्ती बढ़ी तो कुछ दिन के लिए इनका जाल कम हुआ, लेकिन एक बार फिर से ये चीनी लोन ऐप एक्टिव हो गए हैं और इस बार पहले से भी ज्यादा खतरनाक तरीके से इनकी वापसी हुई है।

अब यह उन लोगों को भी फंसा रहे हैं जिन्होंने इनसे कोई लोन भी नहीं लिया। देश के अलग-अलग शहरों से ऐसे अनगिनत मामले सामने आ चुके हैं।  आज हम बताएंगे आपको वो तरीका जिससे आप इनके जाल में फंसने से बचेंगे।

दरअसल, जालसाज पहले कई नंबर अलग-अलग एजेंसी से चुराते हैं. फिर एक-एक कर इन नंबरों पर पेमेंट ड्यू से संबंधित वॉट्सएप मैसेज डालते हैं. इसमें पेमेंट ड्यू की बात कहते हुए एक लिंक दिया जाता है. आप जिज्ञासापूर्वक लिंक पर क्लिक करते हैं और ठगों के जाल में फंस जाते हैं. इसके बाद ठग पहले पीड़ित को पेमेंट के लिए मैसेज भेजते हैं. इसके बाद पैसे न मिलने पर रिश्तेदारों और दोस्तों को कॉल करके मिसबिहेव करते हैं. फिर भी पेमेंट न मिले तो वे फोटो को अश्लील करके वायरल कर देते हैं.

इस तरह बरतें सावधानी

अगर आप इस तरह की ठगी से बचना चाहते हैं तो नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले तो इस तरह के इंस्टेंट लोन ऐप से पैस न लें तो बेहतर. कोशिश करें कि इनसे किसी तरह का कोई रेस्पॉन्स न दें।
  • अगर आपने कोई लोन लिया ही नहीं है तो डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये कंपनियां लीगल नहीं हैं और ये फ्रॉड हैं इसलिए ये आपके खिलाफ कोई भी कानून कार्रवाई नहीं कर सकते।  आपको कानूनी कार्रवाई के अलावा किसी और कार्रवाई से नहीं डरना चाहिए।
  • इस तरह की ठगी में पहले ठग तुक्के में किसी को मैसेज भेजते हैं, जिसमें लोन ओवरड्यू की बात होती है और एक लिंक होता है. लोग जिज्ञासा पूर्वक की ऐसा कौन सा लिंक है वो देखा जाए, मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक कर देते हैं. वहीं जाकर वो ठगों के जाल में फंस जाते हैं. दरअसल लिंक पर क्लिक करते हीजो ऐप इंस्टॉल होता है उससे आपके फोन में मौजूद सभी कॉन्टैक्ट और मीडिया फाइल का एक्सेस चला जाता है।  इसके बाद ही ठग आपके कॉन्टैक्ट को कॉल करके तंग करना और आपकी फोटो को निकालकर उसे मॉर्फ्ड करके अश्लील बनाना शुरू कर देते हैं।
  • आपके लिए बेहतर है कि ऐसे किसी भी मैसेज पर ध्यान न दें।  कोशिश करें कि ऐसे मैसेज को रीड भी न करें।  अगर रीड कर भी लिया है तो उस पर रिप्लाई और पूछताछ न करें।  क्योंकि आपके उसमें इन्वॉल्व होन से बदमाशों को अंदाजा लग जाता है कि आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है।
  • आपको इस तरह के मैसेज को नजरअंदाज करना है. अगर आपने 2-3 दिन तक इनके टॉर्चर को झेल लिया तो अपने आप ब्लैकमेल करने का सिलसिला थम जाएगा।

एबीपी न्यूज सोर्स