आंध्र प्रदेश में लोन एप घोटाले में तीन विदेशी गिरफ्तार, कर्ज न चुकाने पर एक व्यक्ति ने की थी खुदकुशी
ब्यूरो रिपोर्ट
आंध्र प्रदेश में पुलिस ने लोन एप घोटाले में तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि तीनों को चेन्नई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान मलयेशिया निवासी योंग लुई जिंग, चू काई लुन और त्यागराजन कासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों की ओर से संचालित किए एप के जरिये लोन लेने वाले एक व्यक्ति के आत्महत्या करने के बाद ध्यान इस मामले की तरफ गया। कर्ज नहीं चुकाने पाने के बाद व्यक्ति ने खुदकुशी की थी। मृतक व्यक्ति के रिश्तेदार की तरफ से पूर्वी गोदावरी जिले के राजमुंदरी में जबरन वसूली और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया गया था। खुदकुशी करने वाले व्यक्ति ने एप के जरिये 10,000 रुपये कर्ज लिया था और वह बदले में कई गुना ज्यादा रकम चुका दिया था। आरोपी उससे और पैसे मांग रहे थे और नहीं देने पर उसकी अश्लील फोटो बनाकर उसके रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दे रहे थे। इससे तंग आकर व्यक्ति ने 5 मई को खुदकुशी कर ली थी।
एक माह में कमाते थे 50 करोड़
लोन एप मामले में पुलिस ने एजेंट बनकर करीब 20 दिनों तक तीनों से बातचीत की। जिसके बाद तीनों को भारत बुलाया गया। पूर्वी गोदावरी के पुलिस अधीक्षक ने कहा, गिरफ्तार किए गए आरोपी एप से पांच हजार रुपये का लोन देते थे और उसके बदले 20 से 30 हजार रुपये वसूलते थे। एप इंस्टॉल करते समय, वह ब्लैकमेल करने के लिए लोन लेने वाले व्यक्ति के स्मार्टफोन का पूरा एक्सेस ले लेते थे। जिसके बाद आरोपी उनसे वसूली किया करते थे। गिरफ्तार किए गए विदेशी प्रतिदिन 1 करोड़ रुपये से अधिक और लगभग 50 करोड़ रुपये प्रति माह का लेन-देन करते थे।
अमर उजाला