सना ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 452 अंक किए हासिल
योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो
मंडला – निर्मला हायर सेकेंडरी स्कूल मंडला की कॉमर्स संकाय की छात्रा सना हिदायत गौरी ने बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 500 में से 452 अंक हासिल कर विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। सना ने बिजनेस स्टडीज में 97, हिंदी में 93, बुक्कीपिंग एंड अकाउंटेंसी में 92, इंग्लिश में 88 और इकोनॉमिक्स में 82 अंक हासिल किए हैं ,सना की इस उपलब्धि पर उसके पिता हिदायत गौरी और उसकी मां अफसर गौरी काफी खुश है। विद्यालय परिवार ने भी अपने स्कूल की छात्रा की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उसे शुभकामनाएं दी हैं। सना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। सना ने बताया कि स्कूल के शिक्षक काफी बेहतर तरीके से पढ़ाते हैं। स्कूल में पढ़ाई हुई चीजों का रिवीजन वह घर में करती थी और पूरे साल नियमित रूप से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने से उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। सना की माने तो उसकी इस उपलब्धि में सबसे बड़ा श्रेय उसके गैलेक्सी कोचिंग के सर पुनीत सिहानी को जाता है जिन्होंने काफी अच्छे तरीके से इनकी तैयारी करवाई थी। सना भविष्य में सिविल सर्विसेज में जाने की इच्छा जता रही है।