बंदरों के आतंक के साए में गुजर-बसर कर रहे हैं सारणी नगर वासी

Scn news india

विशाल भौरासे रिपोर्ट।
बैतूल।सारणी में बंदरों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है जिसके खिलाफ सारणी के कुछ जागरूक नागरिको ने एकजुट होकर आह्वान किया है बंदर को भगाने के लिए जल्दी अभियान चलाया जाएगा
इसके लिए सारणी के रामाध्यानी स्टेडियम में कल सुबह पाल समाज के अध्यक्ष सोम लाल पाल, व्यापारी राजू रायपुरे, अशोक गुप्ता, राहुल साबले, हरिशंकर डिग्रसेऔर सुनील भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने आम सहमति बनाकर निर्णय लिया कि प्रशासन का इस ओर ध्यान आकर्षित करा कर बंदरों के आतंक से छुटकारा पाने का प्रयास किया जाएगा
सोम लाल पाल ने बताया कि बंदर ने उनके ऊपर हमला कर उन्हें घायल करने का प्रयास किया वहीं दूसरी ओर रामाध्यानी स्टेडियम में सुबह फुटबॉल खेल रहे विद्युत मंडल हॉस्पिटल के डॉक्टर पर भी बंदर ने हमला कर दिया ज्ञात है कि कुछ दिनों पूर्व है सुपर एफ कॉलोनी की एक महिला पर भी बंदरों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था
बंदरों के बढ़ते आतंक के कारण सारणी के प्रसिद्ध बाबा मठारदेव मंदिर तरफ भी नागरिकों का आवागमन और सुबह की सैर करना बहुत कम हो गया