आयुष विभाग ने लगाया शिविर लाभान्वित हुए सांईखेड़ा के ग्रामवासी

Scn news india

दीनू पवार की रिपोर्ट 

सांईखेड़ा :- आयुष औषधालय केन्द्र सांईखेड़ा में आयुष विभाग द्वारा लगाए गए शिविर में आयुष विभाग मध्य प्रदेश द्वारा आयुष मिशन योजनान्तर्गत योगा एंड लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट के तहत शिविर लगाया गया शिविर में ग्राम से आए लोगो को डॉ भावना पाटिल, डॉ जितेंद्र साहूजी, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, होमिओपेथी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रीति पाटनकर द्वारा
आयुष क्योर एप्प की जानकारी दी गई व जो लोग ऐराईड मोबाईल चलाते है उनके मोबाईल में ऐप डाउनलोड किया साथ ही देवारण्य योजना के द्वारा औषधि का भी वितरण किया गया व योग चिकित्सा की जानकारी दी गयी इस मौके पर ग्राम के सरपंच हेमराज गावंडे उपसरपंच दिगम्बर बिसंद्रे जनपद सदस्य लोकेश सॉहू समेत आयुष विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।