बस स्टैंड से एक ही नंबर की दो बाइक पकड़ाई
ब्यूरो मोहम्मद अफसर
मुलताई। बस स्टैंड पर एक ही नंबर की दो बाइक खड़ी हुई थी,जिस पर आम आदमी पार्टी के सक्रिय सदस्य की नजर पड़ी तो उनके द्वारा उसकी सूचना थाना मुलताई को दी गई।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो बाइक को थाना ले आई।
बताया जा रहा है कि हीरो एचएफ डेलिक्स और हीरो इस्पेंडर बाइक दोनो के रंग एक समान है,और दोनो पर एक जैसे ही नंबर अंकित किए गए थे।
दोनो बाइक पर एमपी 48 एमजे 2785 लिखा हुआ था।
सुधीर चौकीकर आप पार्टी कार्यकर्ता
दोनो गाड़ियों को पुलिस द्वारा थाना लाकर खड़ी कराया गया है, पुलिस ने गाड़ी मालक से दोनो गाड़ी के कागजात बुलाए है।
एससीएन न्यूज इंडिया की पड़ताल में गाडी हीरो इस्पेंडर बाइक एमपी 48 एमजे 2785 बैतूल आरटीओ में आमला अंधारिया खरपड़ाखेड़ी के प्रेम सिंह चौहान पिता गणपति चौहान के नाम रजिस्टर्ड है। डीलक्स पर नम्बर फर्जी है।