अंतरास्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया
राज किशोर पटेल
मंडला जिले के पूर्व सामान्य वन मंडल के परीक्षेत्र कार्यालय अंजनिया में अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया गया वन परिक्षेत्र अधिकारी लतिका तिवारी ने बताया की हमारे यहाँ पर्यावरण जागरूकता एवं वन सुरक्षा के लिए हम लोग समय समय पर लोगों को एवं समाज को जागरूकता के अभियान चला कर जनता को जागरूक करना है।
श्रीमती लतिका तिवारी जगमण्ड वन परिछेत्र अंजनिया रेन्जर
अभियान के तहत प्राकृतिक से जुड़ कर कार्य किये जायें कार्यक्रम के प्रारंभ में शपथ दिलाई गई वही ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और फारेस्ट स्टाफ के साथ साईकिल रैली निकाली गई इसी तारतम्य में बच्चों के द्वारा पेंटिंग का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बड़ी उत्सुकता से हिस्सा लिया और बच्चों को पारितोसिक बितरण किया गया कार्यक्रम का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा हम प्राक्रतिक सुबिधाओं का अनुसरण करें और पैट्रोल डीजन की उपयोगिता को कम किया जाए।