scn news indiaमंडला

 बम्हनी पुलिस ने निकाला नगर में फ्लैग मार्च

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

प्रदेश भर में अपराधियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले भर में अलग-अलग थाना क्षेत्र में आज फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने अपराधियों को सख्त कार्रवाई का संदेश दिया। इसी क्रम में बम्हनी बंजर में भी आज देर रात एसडीओपी अमृता दिवाकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने अपनी पुलिस टीम के साथ पूरे नगर भर में फ्लैग मार्च निकाला।

यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर मेन रोड होते हुए, बाजार एवम नगर के मार्गो से होते हुए वापस थाने पहुंचा। जहां फ्लैग मार्च का समापन किया गया। इस दौरान पुलिस ने नगर के मुख्य मार्गों पर खड़े ठेले संचालकों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए कि सड़क पर बेतरतीब ठेले खड़े ना करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने कहा कि एसपी साहब के निर्देशन पर आज शहर में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया था। फ्लैग मार्च निकालकर जनता को सन्देश दिया हैं कि आप की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात हैं। इसके साथ ही फ्लैग मार्च के माध्यम से अपराधियों को भी सख्त हिदायत देते हैं कि अगर किसी भी तरीके का अपराध करने की सोची भी, तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी।