मंडला – भीषण गर्मी मे कान्हा पार्क के वन्य जीवो के लिये प्रबंधन ने खास व्यवस्था की ..

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

प्रदेश मे भीषण गर्मी का दौर जारी है ..इस गर्मी मे लोग ठंडे स्थानों की ओर जाने का मन बना रहे है .ऐसे ही एक स्थान की बात कर रहे जहां लोग गर्मी मे ठंड का अहसास लेने आ रहे हैऔऱ वह है कान्हा नेशनल पार्क ..वही कान्हा के वन्य जीवो की बात की जाये तो वो भी गर्मी मे प्राकृतिक जल स्रोत औऱ कृत्रिम जल स्रोतो का आनंद लेते नजर आ रहे है …जिसे देखते हुए कान्हा प्रबंधन ने जल स्रोतों के विशेष इंतजाम किये है ..देखिये खास खबर कान्हा से ..

एस .के .सिंह ..फील्ड डारेक्टर कान्हा टाइगर रिजर्व

सुप्रसिध्द कान्हा नेशनल इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है ..लोग इस भीषण गर्मी मे कान्हा पार्क का रुख कर रहे ..कान्हा के अंदर सुंदर प्रकृति के साथ साथ वन्य जीवो का दीदार भी कर रहे है.. वही इस गर्मी मे कान्हा प्रबंधन ने पार्क के अंदर जल स्रोतों के लिये कृत्रिम सासर (कुंड नुमा )बना रखा है जिन्हें पानी से रोज भर दिया जाता है वही प्राकृतिक तालाब है जिन्हें सूखने नही दिया जा रहा टेंकर की व्यवस्था पार्क के अंदर की गई है ..वही वन्य जीवो की बात की जाये तो सबसे पसंदीदा टाइगर्स अक्सर तालाब औऱ सासर मे अपने आप को ठंडा करते यानी नहाते हुए चहलकदमी करते हुए देखें जा सकते है ..
प्रबंधन की बात की जाये तो गर्मी के इस मौसम के मद्देनजर रेंजर्स को सख्त निर्देश दिये गये है की वे जल स्रोतो पर मॉनिट्रिंनिंग करते रहे ..

इस गर्मी के मौसम मे पर्यटकों की संख्या मे भी इजाफा हुआ है ..कान्हा नेशनल पार्क मे पर्यटक प्रमुखता से टाइगर्स को देखने आते है अभी तक की जानकारी मे 100 वयस्क टाइगर्स औऱ 30 से 35 शावक है जो की कान्हा पार्क की शोभा बड़ा रहे है ..