शॉपिंग सेंटर स्थित मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात

Scn news india

ब्यूरो रिपोर्ट

सारनी -शॉपिंग सेंटर स्थित फ्रेंड्स इंटरप्राइजेस मोबाइल शॉप में बीती रात चोरों ने तीन की शीट उठा कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान संचालक नोशे खान ने बताया की दूकान के  पीछे की दिवालनुमा टिन को खिंच कर  चोर दूकान में घुसा। और गल्ले में रखे लगभग 12000 रु नगदी और अन्य सामान ले गया । लगभग 30 से 40 हजार रूपये की चोरी का अनुमान है।

रात को दुकान बंद कर वे कीमती मोबाईल आदि साथ घर ले गए थे। जो बच गए। उन्होंने बताया की चोर दुकान के पीछे के क्वाटर की गली से होकर आया और गया  होगा। जहाँ सब्बल और कुछ सामान पड़ा हुआ मिला है।