युवक के साथ लोहे की रॉड और चाकू से प्रहार कर किया घायल,विजयराघवगढ़ के रगना नाका की घटना, युवक इलाजरत
सुनील यादव जिला ब्यूरो
कटनी। विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रगना नाका में रेत कंपनी कर्मचारी से मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार उबरा बरही निवासी प्रभाकर तिवारी और इंद्रपाल से लोहे की रॉड चाकू और चेन मारपीट हुई है। घायल युवक का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। घटना की शिकायत विजयराघवगढ़ थाने में की गई है। घटना की जांच की जा रही है। घायल प्रभाकर ने बताया क्षेत्र के सुनील जायसवाल और बड्डा जायसवाल सहित अन्य यूवकों ने मारपीट की है। विवाद रेत परिवहन को लेकर हुआ था।