scn news indiaकटनी

कांग्रेस वचन पत्र को लेकर वरिष्ट कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का ने आयोजित की पत्रकार वार्ता दी जानकारी

Scn news india

सुनील यादव जिला ब्यूरो कटनी 

कटनी ॥ कांग्रेस अपने वचन पत्र को विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर साबित होने का दावा लेकर मजबूत साबित हो रही है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने सभी वर्गों को साधने वचन पत्र तैयार कर लिया है। इसमें सभी वर्गों महिला, किसान, युवा, अनुसूचित जाति, जनजाति, किसान, सामान्य वर्ग और कर्मचारियों के लिए प्रावधान किए गए हैं।इन तमाम वचन पत्र को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश जैन कक्का ने अपने निज निवास पर स्थित कार्यालय में पत्रकार वार्ता का आयोजन कर कमलनाथ सरकार बनने के बाद जारी किए गए वचन पत्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कीजहॉ पर राकेश जैन कक्का ने बताया कि किस वचन को कितने समय में पूरा किया जाएगा।

कांग्रेस नेता राकेश जैन कक्का ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि वचन पत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं, जिसमें पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं, जैसे 500 रू. में गैस सिलेण्डर, 1500 रू. महिलाओं को प्रतिमाह, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाली योजनाएं को शामिल किया गया। इसके अलावा कमलनाथ सरकार के दौरान की गई कर्ज माफी योजना, बिजली मुद्दें को लेकर कहा कि जैसे पहले बिजली के बिल कम से कम आते थे वैसे ही आएंगे जैसे विभिन्न प्रस्ताव वचन पत्र में शामिल होंगे। वहीं स्थानीय मुद्दों को दृष्टिगत रखते हुये कांग्रेस पार्टी जिले के लिए वचन पत्र तैयार करेगी। राकेश जैन कक्का ने यहां पत्रकारों से कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य स्तरीय घोषणापत्र में मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा पहले की गई विभिन्न घोषणाएं शामिल होंगी। राकेश जैन कक्का ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं के अलावा समाज के सभी वर्गों से जुड़ी समस्याएं और वादे दस्तावेज का हिस्सा होंगे. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस का ‘वचन पत्र’ आगामी चुनावों में ‘गेम चेंजर’ साबित होगा