scn news indiaमंडला

मंडला जिले के नामनगर मे 27-28 मई को होने बाले आदि उत्सव पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम ने उठाये सवाल

Scn news india

योगेश चौरसिया जिला ब्यूरो 

मंडला जिले के नामनगर जो अपने गौड़ी कालीन महलो के लिए विश्व विख्यात है जहाँ पिछले कई वर्षो से आदि उत्सव मे उप राष्ट्रपति से लगाकर देश के प्रधानमंत्री तक जहाँ आ चुके है, इसी कार्यक्रम पर जिला पंचयात उपाध्यक्ष और गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सवाल खड़े कर दिए है।

इंजिनियर कमलेश तेकाम ने कहा की आदि उत्सव पर गौड़ी कालीन पुरानी परंपरा को समाज और दुनिया के सामने रखना है,लेकिन हामारे आदिवासी समाज को जो सुविधाएं मिलने चाहिए उनसे वो वंचित है जो भी शासन की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए बो सीधे जमीनी स्तर पर नहीं पहुंच रही है।

जिस बजह से आज भी समाज पिछड़ते जा रहा है,और मंडला जिले से सबसे ज्यादा हमारे आदिवासी समाज से ही पलायन हो रहा है,आज दुनिया कहाँ से कहाँ पहुंच रही है लेकिन हमारा समाज पिछड़ता ही जा रहा है,और हमारे आदिवासियों का सबसे ज्यादा शोषण भी हो रहा है,ऐसे कई मामले जिले से सामने आये है जहाँ आदिवासियों की जमीनों को दबंगो ने हथिया लिए और लोगों को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है!

हमारा मानना है आदि उत्सव तो ठीक है मनाइये पर जो पुरानी जो घोषणाये की गई उनको तो पूरा कीजिये जिस समाज के लिए उत्सव मनाया जा रहा है उन आदिवासियों के उत्थान तरक्की के लिए काम होना चाहिए जिस से हमारे समाज के लोगों को मुख्य धारा से जोड़ कर समाज का कल्याण किया जा सके!

जिला पंचयात उपाध्यक्ष एवं गोंडवाना गड़तंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष