आम आदमी पार्टी सारणी ने जय स्तंभ चौक पर कृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला दहन किया – पुलिस रही नदारद

Scn news india
ब्यूरो रिपोर्ट
सारणी के व्यस्ततम चौराहे जय स्तंभ चौक पर आम आदमी पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल का पुतला दहन किया गया। और पुलिस नदारद रही।
आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रमुख अजय सोनी ने पुतला दहन कर नारेबाजी करते हुए कहा है की कुछ दिन पूर्व जाट समुदाय का महाकुंभ सम्मेलन भोपाल में आयोजित था जिसमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिल्ली सरकार विधायक भूपेंद्र जून  भी समुदाय द्वारा आमंत्रित किया गया था मंच में उन्होंने जैसे ही अपना वक्तव्य किसानों की वर्तमान स्थिति में कहना शुरू किया वैसे ही बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री ने उन्हें अपने वक्तव्य से रोका और मंच से जाने को कहां जिससे समुदाय और आम आदमी पार्टी में आक्रोश व्याप्त हैं।
इस गंभीर विषय पर आज कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा जो निंदनीय व्यवहार किया गया उसके विरोध में माफी मांगे जाने और इस तरह से किसान अन्नदाता की बात रखने पर एक जन प्रतिनिधि को मंच पर अपने वक्तव्य से रोकना और मंच से चलें जाने को कहां इसके विरोध में प्रदेश भर में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया।
इसी कड़ी में सारणी में कृषि मंत्री कमल पटेल का लोकसभा प्रमुख अजय सोनी की उपस्थिति में पुतला दहन किया गया जिसमें सारणी ब्लॉक अध्यक्ष संतोष देशमुख,जिला उपाध्यक्ष सपन कामला,जिला संयुक्त सचिव सिराज खान,यूथ विंग जिला संयुक्त सचिव शिबू विश्वकर्मा,जिला इवेंट इंचार्ज मनोहर पचोरिया,जिला शिक्षा विंग सचिव सुरेश जावलकर, रमेश भुमरकर,राकेश,मुमताज,प्रकाश,संतोष मुजमूले,थब्बीराम डोंगरे,ब्रजेश मोरले,निशाद,विजय,अजय सरनकर एवम अन्य कार्यकर्ता शामिल रहें।
इनका कहना है –
प्रदर्शन की कोई पूर्व सुचना नहीं दी गई  थी । शासकीय कार्य से बैतूल मुख्यालय पर गए थे। इसी दौरान पुतला जलाये जाने की जानकारी मिली ।  किसी भी प्रदर्शन के  पूर्व सूचना देना एवं प्रशासनिक अनुमति लेनी आवश्यक होती  है। पड़ताल की जा रही है।
रत्नाकर हिंग्वे
थाना प्रभारी सारणी